उत्तराखंड
BREAKING: युवाओं के लिए बड़ी खबर, UKSSSC इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज करेगा जारी…
उत्तराखंड के युवाओं के लिए काम की खबर है। उत्तराखंड पुलिस में रैंकर्स भर्ती परीक्षा का इंतजार करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से रैंकर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयोग द्वारा रैंकर्स भर्ती परीक्षा कुल 138 पदों के लिए की गई थी। इसके लिए पुलिस कर्मियों को लंबी लड़ाई भी लड़नी पड़ी है। बता दें कि 21 फरवरी 2021 को रैंकर्स भर्ती के लिए परीक्षा हुई थी, इसमें हेड कांस्टेबल से एसआई सिविल पुलिस, सशस्त्र पुलिस और प्लाटून कमांडर के लिए परीक्षा हुई थी।
इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी अपनी कुछ आपत्तियों को लेकर आयोग चले गए थे। यहां पर अपनी मांग पूरी ना होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके चलते परीक्षा परिणामों में काफी देरी हुई। हाईकोर्ट से बाद में रिजल्ट घोषित करने की मंजूरी मिली। आखिरकार रैंकर्स भर्ती परीक्षा का अंतिम रिजल्ट तैयार करने के बाद आयोग ने आज इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने वाला है। इसके बाद प्रमोशन के जरिए ही सभी पदों को भरा जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
होम स्टे बन रहे हैं लोगों की आजीविका के प्रमुख साधन
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
पौड़ी के धुमाकोट में दर्दनाक हादसा, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल…
एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना
