उत्तराखंड
उत्तराखंड: छोंका पड़ेगा महंगा, सब्जियों के दाम में उछाल, फिर रुलाने लगा प्याज, आलू के बढ़े भाव जानिए कितने
देहरादून: एक बार फिर सब्जियों के दाम उछाल आ गया है। वहीं प्याज भी लोगों की आंखों से आंसू निकालने लगा है।
प्याज के दाम सैकड़ा लगाने की तरफ बढ़ रहे है। देहरादून की फुटकर मंडी में प्याज 80 रूपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। महज प्याज के दाम ही नहीं चढ़े हैं बल्कि आलू भी उसे टक्कर देने में जुटा हुआ है।
आलू 45 से 50 प्रति किलो की दर से बिक रहा है। आलू और प्याज के बढ़े दामों की वजह दुकानदार आपूर्ति में कमी बता रहे हैं। उनका कहना है कि आवक में कमी का ही ये कारण है कि दामों में इजाफा हो रहा है।
सब्जियों के दाम भी छू रहे आसमान , शिमला 100 के पार
जहां एक तरफ प्याज लोगों की आंख से आंसू निकाल रहा है तो वही सब्जियों के दाम भी आम लोगों के पसीने छुड़ा रहे हैं। आप सब्जियों के दाम भी सुनेंगे तो चौंक उठेंगे। देहरादून की फुटकर मंडी में बीन्स 60 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है। गोभी ₹60 प्रति किलो है।
कद्दू 40 रुपये , बैंगन 40 ,खीरा 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। शिमला 120 और मटर 100 रुपये प्रति किलो यानी दोनों शतकीय पारी खेल रहे हैं। यहां तक की लौकी 40 रुपये और भिंडी भी 40 किलो के भाव से ही बिक रही है। वहीं टमाटर 50 रूपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।
ग्राहक कर रहे कटौती , दुकानदारों की बिक्री पर असर
एक तो कोरोना की मार और ऊपर से सब्जियों के बढ़े दाम। ऐसे में न सिर्फ आम आदमी बल्कि दुकानदारों पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। जहां एक तरफ आम आदमी ने अपनी दैनिक जरूरत में कटौती करना शुरू कर दिया है तो वहीं इसका कुछ इस तरीके से असर दिखाई दे रहा है कि दुकानदारों की बिक्री इससे प्रभावित हो रही है।
दुकानदारों का कहना है कि आम दिनों में लोग तकरीबन थोक के भाव एक साथ पांच 5 किलो प्याज खरीद कर ले जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं है अब महज आधा या 1 किलो ही प्याज खरीद कर लेकर जा रहे हैं। जिसका असर उनकी बिक्री पर पड़ा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें