उत्तराखंड
कवायद: अब नहीं खाने होंगे सड़कों पर हिचकोले, पढ़ो मुख्यमंत्री धामी क्या बोले…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए कमर कस ली है। अभी तक कई जनपदों में सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से आए दिन हादसे होते हैं। अब अगले महीने से पुष्कर धामी सरकार देवभूमि की सड़कों की मरम्मत करने जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री धामी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। खासकर पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए हैं कि 15 सितंबर से प्रदेश की प्रमुख सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए। सीएम ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि गड्ढों की वजह से किसी भी तरह की दुर्घटना नहीं होनी चाहिए, इसके लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाए।
प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार को सड़कों के लिए काफी प्रस्ताव भेजे गए हैं, अभी और भी भेजे जाने हैं। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड को सड़कों के निर्माण में प्राथमिकता पर रखा है, इसलिए चारधाम ऑल वेदर रोड हो या फिर भारत माला के प्रोजेक्ट हों जिनके माध्यम से उत्तराखंड में बड़े स्तर पर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
