उत्तराखंड
6 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल पहुंचेगी बागेश्वर, डीएम ने दिए ये निर्देश…
38वें राष्ट्रीय खेलों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए शुभंकर मौली प्रचार वाहन में सवार होकर 3 जनवरी को बागेश्वर पहुंचेगा। शुभंकर मौली तीन जनवरी से लेकर छह जनवरी तक बागेश्वर के प्रमुख स्थानों एवं शहर की मुख्य सड़कों और बाजार में घूमकर लोगों को राष्ट्रीय खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करता नजर आएगा। इसके अतिरिक्त 6 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल जनपद में पहुंचेगी।
राष्ट्रीय खेलों की मशाल एवं शुभंकर मौली के जनपद में पदारने पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए समुचित तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रचार वाहन के यातयात प्लान के साथ ही इसमें प्रतिभाग करने वाले लोगों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है इसलिए इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। इस हेतु कालेज के एनसीसी,एनएसएस कैडेट को भी शामिल करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी कपकोट अनुराग आर्या, क्रीड़ा अधिकारी किरन नेगी, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत, जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, पुलिस विभाग से त्रिलोक राम, नीरज पांडे, सुन्दर सिंह, कमलेश तिवारी, अनिल कार्की आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
