उत्तराखंड
BIG BREAKING: ओलंपिक खिलाड़ी के घर के बाहर युवक ने की ऐसी हरकत, उठा ले गई पुलिस…
हरिद्वार: टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले हार गई है।टीम के हारने पर हरिद्वार में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां कुछ युवकों ने हरिद्वार निवासी खिलाडी वंदना कटारिया के रोशनाबाद (हरिद्वार) स्थित घर के बाहर टीम की हार के बाद आतिशबाजी की है। युवकों को ये आतिशबाजी करना भारी पड़ गया है। पुलिस ने आतिशबाजी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सहित तीन लोगों के खिलाफ सिडकुल थाने में शांति भंग और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि भारतीय हॉकी टीम में उत्तराखंड की बेटी वंदना कटारिया भी शामिल है। वंदना की कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन के बाद टीम ने इतिहास रच सेमिफाइनल में एंट्री की थी। टीम की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी था। लेकिन कड़े मुकाबले के बाद भी टीम को अर्जेंटीना से 2-1 से हार का मुंह देखना पड़ा। इस पर वंदना की हार से खुश कुछ व्यक्तियों ने उनके घर के सामने पटाखे फोड़े थे। इस पर दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ और स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। मामले में पुलिस ने रात को एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया था। देर रात वंदना कटारिया के भाई चंद्रशेखर की तहरीर पर पुलिस ने सुमित चौहान और विजयपाल के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, धमकी और जातिसूचक शब्द कहने पर आईपीसी की धारा 504 और एससी/एसटी एक्ट की धारा तीन के तहत मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच सीओ सदर डॉ. विशाखा अशोक को दी गई है।
गौरतलब है कि स्ट्राइकर वंदना कटारिया की ऐतिहासिक हैट्रिक के दम पर भारत ने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम को 4-3 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी थीं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। वंदना ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया था। वह ओलंपिक के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
