उत्तराखंड
अच्छी खबर: उत्तराखंड में पर्यटकों को कोई रोक टोक नहीं, बाहरी राज्यों के टूरिस्ट को नही होना होगा क्वारन्टीन, क्या है शर्त, जानिए
देहरादून। उत्तराखंड में अब बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों को क्वारन्टीन नहीं होना पड़ेगा, बल्कि सैलानी बे रोक टोक रमणिक जगहों का लुफ्त उठा सकेंगे।
इसके लिए सरकार ने इजाजत दे दी है। कुछ शर्तों के साथ पर्यटक उत्तराखण्ड घूमने आ सकेंगे।
उत्तराखण्ड राज्य विश्वभर में धार्मिक औऱ पर्यटन के स्तर पर प्रसिद्ध है, लिहाज मौका लगते ही लोग दूर दराज से यंहा की खूबसूरती के लिए दौड़े चले आते हैं।
लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष पर्यटन चौपट होता नजर आया,लेकिन उत्तराखण्ड में कोरोना की रिकवरी काफी हद तक नियंत्रण में आ गई।
जिससे सरकार ने पर्यटकों एवम उसके व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत देने की ठान ली। दरअसल सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को क्वारन्टीन होने की प्रकिया को हटा दिया है।
लेकिन इसके लिए राज्य में पहुंचने वाले पर्यटक को अपनी प्रमाणित कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करनी पड़ेगी। जिसके बाद वह बे रोक टोक पर्यटन की जगहों पर घूम सकेगा। लेकिन यह सब सिर्फ पर्यटक स्थलों के लिए ही है।
जबकि चारधाम और अन्य धार्मिक स्थलों में जाने की सिर्फ राज्य के निवासी को ही अनुमति है। बाहरी राज्य का व्यक्ति धाम पर नही जा सकेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें