उत्तराखंड
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक, आज मिले 274 नए केस, 515 मरीजों ने जीती जंग…
देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 274 नए संक्रमित मिले और 18 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 515 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 337449 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 16180 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 57 कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 48, पिथौरागढ़ में 18, टिहरी में 16, ऊधमसिंह नगर में 17, नैनीताल में 26, उत्तरकाशी में 26, चमोली में 07, पौड़ी में 06, रुद्रप्रयाग में 07, अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 12, चंपावत जिले में 10 संक्रमित मामले मिले हैं।
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक, आज मिले 274 नए केस, 515 मरीजों ने जीती जंग… pic.twitter.com/xlqLLOYV0L
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) June 15, 2021
प्रदेश में आज कोरोना के 274 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 337449 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 515 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 321064 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 3642 रह गई है। प्रदेश में आज कोरोना से 18 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 6985 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी तक 4830529 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.14 प्रतिशत है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
