उत्तराखंड
सीएम धामी और हरक सिंह रावत के बीच खूब हुआ हंसी मजाक, नड्डा के दौरे से भाजपा में लौटी खुशी, देखिए वीडियो…
आखिरकार कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की अब धामी सरकार से न नाराजगी है न कोई शिकायत है। शनिवार शाम हरक सिंह रावत और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक ही टेबल पर साथ नजर आए। इस दौरान दोनों ने मिलकर नाश्ता भी साथ किया।
खुशनुमा माहौल में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और सीएम धामी हंसी ठिठोली भी करते दिखाई दिए। 24 घंटे से अज्ञातवास में रहे हरक सिंह रावत शनिवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर पुष्कर सिंह धामी से मिलने पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और विधायक उमेश शर्मा काऊ भी थे। मुख्यमंत्री धामी ने कोटद्वार के मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसके बाद हरक सिंह की नाराजगी दूर हो गई । मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह पुष्कर सिंह धामी की तारीफ कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रविवार को उत्तराखंड दौरे से पहले भाजपा नेताओं ने नाराज हरक सिंह रावत को मना लिया है। हरक सिंह रावत आज जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और विधायक उमेश शर्मा काऊ शनिवार शाम को हरक सिंह रावत को समझा-बुझाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलाने ले गए थे। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद हरक सिंह के तेवर नरम पड़ गए हैं। फिलहाल भाजपा में सब ठीक होने का दावा किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
आदि कर्मयोगी मिशन से देहरादून जिले के 41 जनजाति बाहुल्य गांव होंगे शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित
मुख्यमंत्री ने आपदा राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार
