उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर, दो मिनट में पढें सभी फैसले…
देहरादूनः उत्तराखंड में जीत के बाद बजट सत्र से पहले सीएम धामी ने 23 बड़े फैसलों पर मुहर लगा दी है। शुक्रवार शाम हुई कैबिनेट बैठक में 23 प्रस्तावों पर चर्चा की गई थी सभी पर सहमती बन गई है। बैठक में आगामी बजट सत्र को लेकर 63 हजार करोड़ के बजट प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। साथ ही इन फैसलों पर मुहर लगी है।
धामी कैबिनेट बैठक के सभी फैसले…
- कैबिनेट बैठक में 63 हजार करोड़ के बजट प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
- सैनिक कल्याण विभाग में गैलंट्री अवॉर्ड विजेताओं की पुरस्कार राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50,000 करने पर सहमति बनी है।
- सिंचाई मेट सेवा नियमावली को मंजूरी मिल गई है।
- आउटसोर्स कर्मियों को नियुक्ति देने के मुद्दे पर कैबिनेट की उपसमिति का गठन किया गया।
- हरिद्वार में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर कैबिनेट ने अपना निर्णय ले लिया है।जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की डेट तय करेगा।
- उत्तराखंड बोर्ड में CBSE वाला मार्किंग पैटर्न भी जल्द अडॉप्ट किया जाएगा।
- कैबिनेट बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी है कि कोविड काल में लगे संविदाकर्मियों के लिए 3 सदस्यीय सब कमेटी बनाई जाएगी। जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत करेंगे।
- प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत SDM को पॉवर दी गई है।
- कैबिनेट में कैंपा की वार्षिक रिपोर्ट को भी मंजूरी मिल गई है।
- कैबिनेट में तय किया गया कि शहरी विकास विभाग वन टाइम सेटेलमेंट की योजना को भी आगे बढ़ाएगा।
- लेखा ऑडिट सेवा नियमवाली को भी कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, डॉ धन सिंह रावत , सौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य और गणेश जोशी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें