उत्तराखंड
Good News: उत्तराखंड के इन शिक्षकों को मिलेगा टैबलेट, खाते में आएगें दस हजार रुपए…
देहरादूनः उत्तराखंड के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को टैबलेट दिए जाने की कवायद तेज हो गई है। राज्य के 22 हजार प्राथमिक शिक्षकों को टैबलेट दिए जाने का बजट पास हो गया है। बताया जा रहा है कि टैबलेट के लिए शिक्षकों के खाते में 10 हजार रुपए भेजे जाएंगे। जो डीबीटी के माध्यम से आएंगे। इन पैसों से शिक्षकों को टैबलेट खरीदना होगा। हालांकि अभी इसकी मंजूरी नहीं दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत 970 करोड़ के बजट में से 22 हजार प्राथमिक शिक्षकों को टैबलेट दिए जाएंगे। प्रति टैबलेट 10 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने डीबीटी के माध्यम से 10 हजार रुपए शिक्षकों को टैबलेट खरीदने के लिए देने का विचार कर रही है। इस टैबलेट का उपयोग शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने में करना होगा। माना जा रहा है कि जिस प्रकार से छात्र-छात्राओं को टेबलैट के लिए 12 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से दिए गए है। इसी प्रकार शिक्षकों को भी पैसा जारी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि हाल ही में इस सत्र के लिए समग्र शिक्षा अभियान में 970 करोड़ के बजट को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड ने स्वीकृति दी है। इसके अंतर्गत राज्य के 22 हजार प्राथमिक शिक्षकों को टैबलेट दिए जाएंगे। 1124 स्मार्ट क्लास और 940 आइसीटी (सूचना संचार प्रौद्योगिकी) लैब बनाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि स्वीकृत 970 करोड़ के बजट में से 22 हजार प्राथमिक शिक्षकों को टैबलेट दिए जाएंगे। प्रति टैबलेट 10 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। शिक्षकों को टैबलेट मिलेंगे या टैबलेट खरीदने के लिए धनराशि दी जाएगी, इस बारे में निर्णय राज्य सरकार को लेना है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें