उत्तराखंड
Big Breaking: सीएम धामी का ये अलग अंदाज जनता को भाया, ऐसे की जनता से बात…
चंपावत: उत्तराखंड उपचुनाव में सीएम धामी का अलग अंदाज देखने को मिला। भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार सुबह से ही डोर टू डोर प्रचार प्रसार पर निकल पड़े। इस दौरान उनके साथ निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी और कई सारे समर्थक बाइकों पर मौजूद थे। बता दें कि सभी लोगों ने बाइक रैली निकालकर अलग अंदाज में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चंपावत उपचुनाव की रैलियों और जनसभा के प्रचार प्रसार का शोर थम चुका है। जिले में अब डोर टू डोर अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी डोर टू डोर अभियान के लिए कैंप कार्यालय बनबसा से टनकपुर की ओर बाइक से निकल पड़े। इस दौरान बाइक पर उनके पीछे पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी बैठे नजर आए। बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम धामी सुरक्षा घेरा तोड़ बाइक चलाकर लोगों से मिलते दिखे और टनकपुर स्थित महादेव चायवाले की दुकान पर पहुंचे और दोस्तों और कार्यकर्ताओं के साथ चाय पी। वहीं, मुख्यमंत्री को बाइक पर देख लोगों की भी भीड़ उमड़ पड़ी।
गौरतलब है कि सीएम धामी चंपावत से विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 31 मई को सुबह 8:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिससे पहले बीती देर शाम को प्रचार-प्रसार भी थम गया है। अब प्रत्याशी केवल डोर टू डोर प्रचार ही कर सकते हैं। ऐसे में सीएम धामी का एक अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
