उत्तराखंड
Big breaking: इस विधायक पर लगा दल बदलू का आरोप, पीसीसी अध्यक्ष गोदियाल ने की सदस्यता समाप्त करने की मांग….
देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव नजदीक आते ही दलबदल की प्रक्रिया तेज हो गई है। ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से विधायक राजकुमार के खिलाफ दलबदल कानून के तहत कार्रवाई की मांग है। गोदियाल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को पत्र लिख विधायक राजकुमार की सदस्यता समाप्त कर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग की है।
गोदियाल ने पत्र में लिखा है कि पुरोला विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक राजकुमार वर्तमान कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर निर्वाचित विधायक हैं तथा बिना पार्टी की सदस्यता व विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दिये भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं , ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देशों के अनुसार राजकुमार के विरूद्ध संविधान में उल्लिखित दल – बदल कानून के तहत न केवल उनकी वर्तमान विधानसभा सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए। उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए ।
इससे पहले गोदियाल ने कहा था कि कांग्रेस विधायक राजकुमार के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का तोड़-फोड़ का पुराना इतिहास रहा है। इससे पहले भी भाजपा उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा समेत अन्य राज्यों में विपक्ष के विधायकों को धन का लालच देकर अपनी पार्टी से जोड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में हार नजर आ रही है। उसके पास चुनाव लडऩे लायक चेहरे नहीं बचे हैं। इसलिए वह कांग्रेस व अन्य दलों के विधायकों को धन का लालच देकर अपनी पार्टी में शामिल कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें