उत्तराखंड
Big Breaking: तीरथ सिंह रावत ने सीएम धामी से मुलाकात के बाद दिया ये बड़ा बयान, मचा घमासान…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद से बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। बीजेपी नेता जहां अपने ही नेताओं पर आरोप लगा रहे है वहीं कई नेताओं के बीच मुलाकात का दौर जारी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद तीरथ सिंह रावत से साईं लोक स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के बाद तीरथ सिंह रावत का बड़ा बयान आया है। जिससे बीजेपी के कई नेताओं में उथल-पुथल मच गई है। तीरथ ने कहा है कि अगले 15 साल तक धामी जी के नेतृत्व में होगा उत्तराखंड का विकास होगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद तीरथ सिंह रावत से कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बड़ा बयान भी सामने आया है। धामी से मुलाकात के बाद तीरथ ने कहा है कि उत्तराखंड का विकास अगले 15 साल तक धामी जी के नेतृत्व में होगा। भेंटवार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की धर्मपत्नी रश्मि रावत भी उपस्थित थीं। इससे पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर अभिवादन किया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां जीत के जोड़ भाग की गणित में जुड़े हुए हैं। तो वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मतदान के बाद से ही लगातार प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और उनसे चुनाव के मद्देनजर तमाम अहम बातचीत भी कर रहे हैं। जहां कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी। तो वहीं, आज मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें