उत्तराखंड
लापरवाही: फर्जी RTPCR रिपोर्ट लेकर पहुंच रहे सैलानी, सरकार की चौकसी से बैरंग लौट रहे पर्यटक…
देहरादून। राजधानी के सबसे व्यस्ततम आशारोड़ी चेकपोस्ट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम इन दिनों चौकसी बरते है। दरअसल उत्तराखंड में प्रकृति का लुत्फ़ उठाने आ रहे पर्यटक फर्जी आरटीपीसीआर लेकर आ रहे हैं। लेकिन उनके यह मंसूबे पूरे नहीं हो पा राह हैं, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की पकड़ में आते ही ऐसे पर्यटकों को बैरंग लौटना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ. एक्यू अंसारी ने बताया कि सरकार की ओर से छूट दिए जाने के बाद बड़ी संख्या में यात्री उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं। इसमें हरियाणा, नई दिल्ली, राजस्थान जैसे राज्यों के यात्रियों की संख्या ज्यादा है, लेकिन कई ऐसे यात्री भी हैं जो फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि बीते दिन 25 यात्रियों को फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ पकड़ा गया है।
कहा कि सैलानियों द्वारा दी गई आरटीपीसीआर रिपोर्ट स्कैन करने पर फर्जी पाई गई। उन्होंने ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि टेस्टिंग एरिया में पुलिस की तैनाती होना आवश्यक है, ताकि कोई भी सैलानी या यात्री विभागीय टीम से उलझने की कोशिश न कर सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
