उत्तराखंड
नए नियमः उत्तराखंड में बदले ट्रांसफर नियम, अब ऐसे होंगे सरकारी कर्मचारियों-शिक्षकों के तबादले…
देहरादून: उत्तराखंड में जहां एक ओर शासकीय फेरबदल जारी है वहीं को लेकर बड़ी खबर आ रही है म राज्य सरकार राज्य में तबादला प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने जा रह है। जिसके लिए कार्मिक विभाग ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को प्रस्ताव भेज दिया है। वार्षिक तबादला ऐक्ट की समय सारिणी में संशोधन के बाद राज्य मे कर्मचारियों और शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तबादला एक्ट की समय सारिणी में संशोधन की तैयारी चल रही है। इससे ट्रांसफर की डेडलाइन में बदलाव हो सकता है। बताया जा रहा है कि उच्चस्तर के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग ने तबादलों की समय सारिणी में संशोधन का प्रस्ताव सीएम को भेजा है। इस पर अनुमोदन मिलते ही कार्मिक के स्तर से सभी विभागों को निर्देश जारी हो जाएंगे। माना जा रहा है कि इस बार तबादले जून के अंतिम हफ्ते तक हो पाएंगे। हालांकि पिछले दो – ढाई से तबादला सत्र पूरी तरह से शून्य है । अब सरकार ने तबादलों के लिए 10 जून की डेडलाइन तय है।
गौरतलब है कि तबादला ऐक्ट के अनुसार , राज्य में कर्मचारियों और शिक्षकों के तबादलों के लिए 10 जून की डेडलाइन तय है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते 10 मार्च तक आचार संहिता लागू रही । इसके बाद 23 मार्च को सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी हो पाई । इससे तबादलों से पूर्व की जाने वाली तैयारियां अंजाम तक नहीं पहुंच पाईं । ऐसे में तिथियों में थोड़ा-बहुत संशोधन हो सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
पिछले तीन साल में विजिलेंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से 150+ आरोपी सलाखों के पीछे
