उत्तराखंड
तबादले: प्रदेश में 16 यातायात निरीक्षकों और क्वार्टर मास्टर के हुए तबादले, जाने किसे कहाँ मिली तैनाती…
देहरादून: प्रदेश में यातायात निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर यातायात निरीक्षकों और दल नायक में फेरबदल किया गया। यातायात निरीक्षकों और दल नायक को जनपद और इकाइयों में प्रतिसार निरीक्षक और क्वार्टर मास्टर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
रवि कांत सेमवाल को यातायात निरीक्षक हरिद्वार से प्रतिसार निरीक्षक चमोली में तैनाती दी गई है। जितेंद्र पाठक को आईआरबी प्रथम से प्रतिसार निरीक्षक अल्मोड़ा में तैनाती दी गई है। राजपाल सिंह रावत को यातायात निरीक्षक देहरादून से क्वार्टर मास्टर, 40 पीएसी भेजा गया है।
जगदीश चंद्र पंत को एसडीआरएफ से प्रतिसार निरीक्षक देहरादून में तैनाती दी गई है। जनक सिंह पंवार को आईआरबी प्रथम से प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) उत्तरकाशी में तैनाती दी गई है। बिपेंद्र सिंह को यातायात निरीक्षक हरिद्वार से प्रतिसार निरीक्षक पौड़ी में तैनाती दी गई है।
हितेश कुमार को यातायात निरीक्षक हरिद्वार से पीटीसी नरेंद्र नगर भेजा गया है। राकेश बिष्ट को 46 पीएससी से प्रतिसार निरीक्षक केंद्रीय भंडार भेजा गया है। मनीष शर्मा को यातायात निरीक्षक उधम सिंह नगर से क्वार्टर मास्टर 31 पीएससी में तैनाती दी गई है।
वेद प्रकाश भट्ट को एसडीआरएफ से प्रतिसार निरीक्षक उधम सिंह नगर भेजा गया है। राजीव रावत को यातायात निरीक्षक देहरादून से क्वार्टर मास्टर एसडीआरएफ में तैनाती दी गई है। संजय कुमार उप्रेती को एसडीआरएफ से क्वार्टर मास्टर आईआरबी भेजा गया है। महेश चंद्र को यातायात निरीक्षक हल्द्वानी से प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल भेजा गया है।
हरकेश सिंह को 31 पीएससी सीपीयू हल्द्वानी से क्वार्टर मास्टर आईआरबी प्रथम में तैनाती दी गई है। आनंद सिंह को 40 पीएससी हरिद्वार से प्रतिसार निरीक्षक टिहरी गढ़वाल भेजा गया है। मनीष कुमार जयसवाल को पीटीसी नरेंद्र नगर से प्रतिसार निरीक्षक पुलिस मुख्यालय देहरादून भेजा गया है।
प्रदेश में 16 प्रतिसार निरीक्षकों और क्वार्टर मास्टर के ट्रांसफर हुए हैं। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेशों में कई जिलों के आरआई बदले गए हैं, और इसी तरह क्वार्टर मास्टरों का भी तबादला हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें