उत्तराखंड
BIG BREAKING: उत्तराखंड से सरकार स्तर की सबसे बड़ी खबर, ताबतोड़ इस विभाग में हो गए तबादले, जानिए…
उत्तराखंड मे इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। शासन ने शिक्षा निदेशालय में बड़े स्तर पर फेरबदल कर दिया है। निदेशक से लेकर तमाम अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां देते हुए तबादला किया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से विभाग में इस बड़े फेरबदल को सहमति मिलने के बाद शासनादेश जारी कर दिया गया है, सूची के अनुसार सीमा जौनसारी को माध्यामिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है।
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के निदेशक राकेश कुमार कुंवर को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण की निदेशक सीमा जौनसारी को शिक्षा विभाग का निदेशक बनाया गया है। वहीं, शिक्षा विभाग के निदेशक आरके कुंवर को सीमा जौनसारी के स्थान पर निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ ही निदेशक बेसिक के पद में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। इसके तहत रामकृष्ण उनियाल को प्रभारी निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा वीरेंद्र सिंह रावत को प्रभारी अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी गढ़वाल मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है । एसपी खाली को प्रारंभिक अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के पद के साथ प्रभारी अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
वहीं दूसरी और मुकुल कुमार सती को प्रभारी अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड के पद के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । आशारानी पेन्यूली को संयुक्त निदेशक एससीईआरटी उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है । विनोद कुमार से सेमल्टी को प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी के पद के साथ – साथ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा उत्तरकाशी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । जितेंद्र सक्सेना को प्रभारी प्राचार्य डाइट उत्तरकाशी का पद सौंपा गया है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
