उत्तराखंड
Big Breaking: टिहरी में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में बाइक गिरने से युवक की मौत, मचा कोहराम…
टिहरी: उत्तराखंड में पहाड़ पर दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। टिहरी-मसूरी मार्ग पर मसराना के पास एक दर्दनाक बाइक हादसा हो गया। यहां एक बाइक सवार युवक सीधे गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण मृतक के शव को निकालने में पुलिस और रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मीडिया के मुताबिक, उत्तरकाशी के कोर्ट रोड नेपाली आश्रम निवासी गौतम (29) अपने दो दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तरकाशी से देहरादून जा रहा था। तभी मसूरी-टिहरी मार्ग पर मसराना के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पिलर से टकरा गई। जिससे युवक सीधे 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दूसरी बाइक से आ रहे मृतक के दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को जिसके बाद मसूरी पुलिस, फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जहां काफी गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतें हुई। पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को खाई से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
