उत्तराखंड
गौरव: मिसाल के तौर पर उभरती टिहरी की एसएसपी तृप्ति भट्ट, 50 लोकप्रिय कप्तानों की सूची में शामिल…
वाचस्पति रायल। नरेंद्रनगर: काम के प्रति कड़ी मेहनत, निष्ठा, लग्न, दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपनी क्षमता पर विश्वास सकारात्मक दृष्टिकोण जैसे उपादानों के जरिए संकल्पवान बनकर सफलता की ऊंचाइयों को न सिर्फ छुआ जा सकता है, बल्कि ऐसा काबिज हुआ जा सकता है कि आने वाली पीढ़ी के लिए जो एक मिसाल बन जाए। ऐसे ही मिसाल के तौर पर उभरती जा रही हैं टिहरी जनपद की तृप्ति भट्ट। बता दें कि फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे के बाद 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तानों की सूची में टिहरी जिले की एसएसपी तृप्ति भट्ट का नाम शामिल है। देश के 50 सबसे लोकप्रिय पुलिस कप्तानों की इस सूची में शामिल टिहरी की एसएसपी तृप्ति भट्ट ने स्थान पाकर जनपद टिहरी और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। तृप्ति भट्ट मूल रूप से जिला अल्मोड़ा की रहने वाली हैं। लेकिन टिहरी जिले के लिए इससे बड़ी गौरव की बात क्या हो सकती है कि तृप्ति भट्ट की ससुराल जनपद टिहरी के पुजार गांव में है। यह भी बता दें कि उन्होंने पंतनगर यूनिवर्सिटी से टेक्निकल इंजीनियर की डिग्री प्राप्त की और बीटेक के बाद उन्हें जॉब के लिए अनेकों नामी-गिरामी कंपनियों से ऑफर भी मिले थे। इतना ही नहीं इसरो से साइंटिस्ट बनने का अवसर भी उन्हें मिला था। मगर उनकी दिली तमन्ना तो आईपीएस बनने की थी। अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए वे सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटी रही और वर्ष 2013 में इंडियन पुलिस सर्विस में उनका चयन हो गया। उनकी प्रथम तैनाती जनपद देहरादून के विकास नगर थाने में हुई जहां खनन माफियाओं पर उन्होंने ऐसी नकेल कसी कि कईयों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया, इसीलिए आज भी उन भू-माफियाओं में तृप्ति भट्ट के नाम से दहशत है। चमोली जनपद में एसएसपी रहते हुए उन्होंने अपने काम का लोहा मनवाया। एसडीआरएफ में बतौर सेनानायक रहते हुए वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद कर मानवता की बेहतरीन मिसाल पेश की। इन तमाम कार्यों में तृप्ति भट्ट ने दिशा निर्देश देते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यही वजह रही कि उनके प्रशंसनीय कार्यों के लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर 2020 का स्कॉच अवार्ड से नवाजा गया और 2021 में उन्हें देश के सबसे लोकप्रिय पुलिस कप्तानों में शामिल किया गया। छोटी उम्र में यह सब कुछ अर्जित करना जनपद टिहरी और उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। देश के 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तानों में उत्तराखंड के इन तीन पुलिस कप्तानों ने जगह बनाई। जिनमें जनपद टिहरी से एसएसपी तृप्ति भट्ट, हरिद्वार से एसएसपी कृष्ण राज सेंथिल अबुदई तथा नैनीताल से एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी। देश के सबसे लोकप्रिय पुलिस कप्तानों के चयन के लिए फेम इंडिया मैगजीन-एशिया सर्वे ने निम्न 12 मापदंडों के आधार पर आकलन कर चयन किया गया। चयन के मापदंडों में क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर में सुधार, पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की क्षमता, सजगता व व्यवहार कुशलता आदि शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें