उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में मंगलवार का छठवां हादसा, अब टिहरी में कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, दो घायल…
टिहरी: उत्तराखंड में सुबह से दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दुःखद हादसे की खबर टिहरी से आ रही है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत ब्रह्मपुरी के समीप एक अल्टो कार खाई में गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। उनका एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है। ये सभी नरेंद्र नगर के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जबकि शवों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे उस वक्त हुआ कार में एक महिला समेत चार लोग सवार थे, जो शिवपुरी से ऋषिकेश आ रहे थे। दुर्घटना में कार में सवार रामदयाल (56 वर्ष) पुत्र बुद्धि दास निवासी ग्राम चमेली पट्टी दोगी नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल और संजय निवासी चंबा टिहरी गढ़वाल शामिल है। घायलों में विकास भट्ट (30 वर्ष) निवासी पावकी देवी पट्टी दोगी नरेंद्र नगर और रीना पंवार (22 वर्ष )निवासी ग्राम चमेली पट्टी दोगी नरेंद्र नगर शामिल है। चौथे व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ऋषिकेश के हादसे को मिलकर उत्तराखंड में आज कुल 6 सड़क हादसे हो चुके हैं।
गौरतलब है कि पहला हादसा देर रात चंपावत में हुआ। यहां 11 बारातियों की मौत हो चुकी है। दूसरा हादसा पौड़ी जिले के दुगड्डा में हुआ। यहां तीन शिक्षकों की मौत हुई। तीसरा हादसा नैनीताल के भीमताल में हुआ। यहां दिल्ली के 5 पर्यटक घायल हुए हैं। चौथा हादसा मसूरी में हुआ। यहां कार खाई में गिरने से दिल्ली के दो पर्यटक घायल हो गए। पांचवां हादसा बाजपुर में हुआ था। यहां पिता-पुत्र की दुर्घटना में मौत हो गई थी। छठवां हादसा मुनि की रेती में हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
