उधम सिंह नगर
कार्यवाई: दबंगई दिखाने वालों पर होगी कार्यवाई, नाइट ड्यूटी ऑफिसर समेत सोशल मीडिया सेल के स्टाफ को किया निलंबित

ऊधमसिंह नगर: ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में दर्दनाक और शर्मनाक मामला सामने आया था। पान का खोखा चलाने वाले को पुलिस के सिपाही ने सिगरेट के पैसे मांगने पर मौत के घाट उतार दिया था। सिपाही को पैसा मांगना इतना बुरा लगा कि उसने खोखे वाले पर कार चढ़ा दी थी। हादसे में पान का खोखा चलाने वाले गौरव रौहेला की मौत हो गई थी। गुस्साए परिजनों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया था।
इस दर्दनाक घटना में खोखे वाले की मौत और तीन लोगों के घायल हो गए थे और शहर में जमकर बवाल हुआ। जब शहर में हंगामा हुआ उस वक़्त ये नजारा देख पुलिसवालों के भी हाथ-पैर फूल गए। पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
इस शर्मनाक घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी। क्योंकि आरोपियों में एक पुलिस का सिपाही भी शामिल था। मामले की गंभीरता को समझते हुए अब पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बाजपुर के नाइट ड्यूटी ऑफिसर समेत सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल के सारे स्टाफ को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
सोशल मीडिया सेल के प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया गया और सभी पर लापरवाही का आरोप लगा है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने खुद इस मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने की बात कही। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर की रात को ऊधमसिंह नगर के थाना बाजपुर में हुई घटना को स्थानीय पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि आम जनता के साथ समन्वय स्थापित नहीं किया गया, जिससे शांति और कानून व्यवस्था प्रभावित हुई। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही खबरों के संबंध में भी समय पर कार्रवाई नहीं की गई, जिससे माहौल खराब हुआ। इसीलिए संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि ड्यूटी पर ढिलाई बरतने वाले पुलिसकर्मी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां जो भी हुआ वो बहुत दुखद था। इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रेंज को बाजपुर के नाइट ऑफिसर समेत सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल के सारे स्टाफ और सेल के प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
