उधम सिंह नगर
Big Breaking: उत्तराखंड में सांसद लॉकेट चटर्जी के कार्यक्रम में हमला, धरने पर बैठे BJP नेता, जांच में जुटी पुलिस…
रुद्रपुर: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच सांसद लॉकेट चटर्जी के कार्यक्रम के दौरान हमले की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सुंदरपुर गांव में राजकुमार ठुकराल के समर्थक और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए, विवाद बढ़ गया कि भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल के समर्थकों पर गाड़ी रोककर अभद्रता करने और मारपीट का आरोप लगाया है। जिसके बाद से माहौल तनावग्रस्त है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दरअसल, भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी व सांसद लॉकेट चटर्जी का रुद्रपुर विधानसभा के सुंदरपुर गांव में कार्यक्रम था। जैसे ही वह कार्यक्रम के बाद वहां से निकल रही थी। तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गये। सांसद लॉकेट चटर्जी ने निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल के समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने उनका वाहन रोककर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। साथ ही उनके एक समर्थक के साथ मारपीट की गई। जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई।
वहीं सूचना पर दिनेशपुर थानाध्यक्ष विनोद जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। इस बीच भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा भी समर्थकों के साथ पहुंच गए। साथ ही पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने में बैठ गए हैं। मौके पर गहमा गहमी मची हुइ है। वहीं पुलिस मामले में दानों पक्षाें से पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें