उधम सिंह नगर
Big News: उत्तराखंड के इस जिले में माहौल बिगड़ने से इंटरनेट सेवा बंद, भारी पुलिस फोर्स तैनात, जानिए मामला…
रुद्रपुर: उत्तराखंड में जहां चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आचार संहिता लागू है। रूद्रपुर विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रूद्रपुर में माहौल खराब करने कोशिश की गई है। तत्वों ने गोवंश की हत्या कर मुख्य मार्ग के पास फेंक दिया। इससे हिंदूवादी संगठन भड़क उठे। लोगों ने मौक़े पर पहुंचकर पुलिस के ख़िलाफ नारेबाज़ी की। भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल का कांग्रेसियों से विवाद भी हो गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौक़े पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर आवास विकास चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह अधिकारी को लाइन हाज़िर कर दिया है।जिला प्रशासन ने 24 घटें के लिए ‘इंटरनेट सेवा” बंद कर लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रुद्रपुर में रविंद्र नगर-आवास विकास मुख्य मार्ग स्थित खाली पड़े भूखंड पर सोमवार की सुबह दो गोवंश के शव कटे मिले। इधर कुछ ही देर बाद हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। इस बीच विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कई भाजपाई भी मौक़े पर पहुंच गए। सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी और लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इसी बीच कांग्रेस से जुड़े कई लोग भी मौक़े पर पहुँच गए।
बताया जा रहा है कि पूरे घटनाक्रम को लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल और कांग्रेसियों में विवाद हो गया। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों का बीच-बचाव किया। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देख भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरे को खंगालने शुरू कर दिए गए हैं। पुलिस का माहौल ख़राब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं डीएम ने उधमसिंह नगर में आज ( 10 जनवरी 2022) से 24 घण्टे के लिए मोबाईल इंटरनेट सेवा बन्द करने का निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है। आदेश में लिखा है कि तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए मोबाईल इंटरनेट सेवा 24 घण्टे के लिए बन्द कर दी जाए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें