उधम सिंह नगर
सौगातः सीएम धामी ने दी करोड़ों की सौगात, जानिए किसे और कैसे मिलेगा लाभ…
खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा को करोड़ों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में सीएसडी कैंटीन उद्घाटन किया साथ ही 122 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। इन योजाओं से खटीमावासियों को बड़ा लाभ मिलने वाला है। बल्कि कुमाऊ की जनता को भी लाभ मिलेगा। सीएसडी कैंटीन खुलने से जहां दस हजार सैनिक व पूर्व सैनिक के परिवारों को लाभ मिलेगा। तो वहीं अन्य योजनाओं से क्षेत्र में राहत की उम्मीद है। वहीं सीएम ने इस दौरान कहा कि उनकी सरकार लगातार लोकहित में काम रही है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीमान्त एक्स आर्मी बाहुल्य क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित सीएसडी कैन्टीन का आज उद्घाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू एवं सीसीयू का भी शुभारंभ किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने दो एंबुलेंस, जिनमें पहली एंबुलेंस को बग्गा 54 व दूसरी एम्बुलेंस को दिया चांदपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर संजीदगी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा गढ़वाल के साथ ही अब शीघ्र ही कुमाऊं की जनता को एम्स का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार निरंतर कदम आगे बढ़ा रही है। सीएम धामी ने कहा ऑक्सीजन प्लांट के बनने से ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी।आईसीयू व सीसीयू के बनने से मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें