उधम सिंह नगर
योजनाः सीएम धामी ने यहां करोड़ों की 9 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, की ये घोषणा…
खटीमा: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव से पहले राज्य को बड़ी योजनाओं की सौगात दें रहे है। सीएम ने योजनाओं और घोषणाओं की बौछार की हुई है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपने एक दिवसीय दौरे पर जसपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 15 करोड़ 89 लाख 23 हजार रुपये के 9 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जसपुर में एक नई स्टेडियम की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया। मंच से उन्होंने किसानों के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का बखान किया।
बता दें कि सीएम धामी आज खटीमा और जसपुर में थे। खटीमा में जहां सीएम ने जनजाति आईटीओ परिसर में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में शिरकत कर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। धामी ने कहा कि वीरों का सम्मान स्वयं का सम्मान करने के बराबर है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सैन्य बलों का मनोबल कई गुना बढ़ा है। आज भारतीय सेना किसी भी आंतरिक एवं बाह्य आतंकी हमले का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। इसके लिए सेना को किसी आदेश का इंतजार अब नहीं रहता। गोली का जवाब गोली से देना अब सेना क्यों युद्ध नीति का हिस्सा बन गया है। यही वजह है कि देश विरोधी ताकतों की हिम्मत पस्त होने लगी है। उन्होंने कहा कि जवानों की बहादुरी ही मजबूत एवं सशक्त भारत की नींव है।
तो वहीं इसके बाद उन्होंने जसपुर में पतरामपुर रोड पर स्थित मंडी समिति के प्रांगण में 1589.23 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। यहां सीएम धामी का पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जसपुर ऐतिहासिक भूमि है। मैं इस ऐतिहासिक भूमि को नमन करता हूं। जसपुर किसान बाहुल्य क्षेत्र और औद्योगिक नगरी भी है। बीते रोज हमने सितारगंज शुगर मिल को शुरू किया है। उन्होंने कहा हमने गन्ने की अगेती प्रजाति की फसल का मूल्य 355 रुपये और सामान्य प्रजाति के लिए ₹345 किया है। साथ ही भाड़े को ₹11 से घटाकर 9.50 रुपए घोषित किया है। पिछले साल की तुलना में इस बार 29.50 अधिक रुपये गन्ने का मूल्य मिलेगा। प्रदेश की सड़कों पर और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्र की सड़कों पर जिस तेजी से काम हुआ है, उसके लिए मोदी सरकार बधाई की पात्र है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें