उधम सिंह नगर
Big Breaking: सीएम धामी का वोट के लिए नोट बांटते विवादित वीडियो वायरल, राजनीति में भूचाल…
देहरादूनः उत्तराखंड में सीएम धामी का खटीमा में वोट के लिए पैसे बांटते हुए एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है। सीएम धामी कैमरा बंद करने की बात भी कह रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी के बीच कलेर और धामी के बीच तीखी नोक झोंक भी हई। जिससे राजनीति में घमासान मच गया है। रविवार को खटीमा विधानसभा क्षेत्र में जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले अब एक नया विवाद सामने आ गया है। वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी ने वीडियो शेयर कर सीएम पर गंभीर आरोप लगाए है। हालांकि हम’ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
खटीमा में ये क्या हो रहा है?@pushkardhami चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद खुलेआम पैसे बाँट रहे हैं।
खटीमा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी @sskaleraap ने खुद धामी को रंगे हाथों पकड़ा तो धामी ने कैमेरा बंद कराने की कोशिश की।@ECISVEEP व @UttarakhandCEO जल्द इसका संज्ञान लें। pic.twitter.com/oLpuKV7UkX
— Aam Aadmi Party Uttarakhand (@AAPUttarakhand) February 13, 2022
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पूरी सरकारी मशनरी के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमकर विरोध झेलना पड़ा। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर आरोप लगाया है कि वह चुनावी प्रचार खत्म होने के बाद खटीमा विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांट रहे हैं। इस तरह का वीडियो आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड ने अपने ट्वीटर एकाउंट में भी पोस्ट किया है। वीडियो में सीएम धामी कैमरा बंद करने की बात भी कह रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी के बीच कलेर और धामी के बीच तीखी नोक झोंक भी हई। हालांकि वीडियो में सीएम पैसे बांटते तो नहीं दिख रहे है।
आप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सीएम धामी सत्ता का दूरुपयोग कर रहे है। शिकायत करने पर पुलिसकर्मी भी अपना पल्ला झाड़ रहे है। आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस उनकी अनदेखी कर रही है। सीएम के वीडियो को डूर-टू-डोर प्रचार करने की बात कह रही है। साथ सभी आरोपों को खारिज कर दिया। गौरतलब है राज्य में कल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। चुनाव आयोग सख्त है। आचार संहिता के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें