उधम सिंह नगर
अपराध: उत्तराखंड में अपराधी बेखौफ, यहां अब दो किशोरियों का हुआ अपहरण…
रुद्रपुर: उत्तराखंड में महिला अपराधों की संख्या दिन बा दिन बढ़ती जा रही है। शासन और सरकार के महिला सुरक्षा के तमाम दावें खोखले साबित हो रही है। उधमसिंह नगर अपराध के लिए सबसे आगे गिना जाता है। यहां से एक और बड़ी खबर आ रही है। रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप निवासी दो किशोरियों को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया गया। पुलिस ने हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दोनो किशोरियां भी बरामद कर ली गई है।
आपको बता दें कि ट्रांजिट कैंप निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 14 वर्षिय बहन और उसकी सहेली को मनोज नाम का एक युवक बहला फुसला कर भगा ले गया। पुलिस ने दो किशोरियों की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर किशोरियों की तालाश शुरू कर दी। काफी छानबीन के बाद किशोरियों की लोकेशन जम्मू में मिली। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दोनों को जम्मू से बरामद कर लिया, साथ ही आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर दोनों किशोरियों को भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस ने बताया है कि आरोपी की पहचान ठाकुरनगर, ट्रांजिट कैंप निवासी मनोज उर्फ बाबी पुत्र दीपक ठाकु के रूप में हुई है। दोनों किशोरियों को उनके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। किशोरियों के बयानों के आधार पर आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट की धारा लगाई गई है। इसके साथ ही आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
