उधम सिंह नगर
Breaking: उत्तराखंड में यहां ग्रामीणों ने रोका विधायक का काफिला, गनर से मारपीट कर फाड़ी वर्दी, जानिए मामला…
सितारगंज: उत्तराखंड में जहां बारिश और भूस्खलन, बाढ़ ने तबाही मचाई है। वहीं सितारगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां बाढ़ पीड़ितों से मिलकर लौट रहे क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा को ग्रमीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक बहुगुणा को गोठा गांव में राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने रोक लिया। एक ग्रामीण वाहन के आगे जमीन पर लेट गया। इस पर विधायक के गनर ने ग्रामीणों को वाहन के सामने से हटाने की कोशिश की तो भीड़ ने विधायक के गनर को पीटकर घायल कर दिया। साथ ही वर्दी भी फाड़ दी। मामले में 6 नामजद समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घायल गनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि विधायक बहुगुणा अपने गनर अमित कुमार के साथ बुधवार को लौका, गोठा, गुरुनानक नगरी में बाढ़ प्रभावितों से मिलने गए थे। वहां से लौटते वक्त गोठा गांव में ग्रामीण सतेंद्र ने समर्थकों के साथ विधायक का वाहन रोक दिया। इस दौरान कुछ ग्रामीण विधायक से वार्ता के लिए कार से उतरने की जिद कर रहे थे। विधायक ने ग्रामीणों को वार्ता के लिए अपने आवास पर आने को कहा। वीडियो में विधायक कहते सुनाई दे रहे हैं कि सतेंद्र राजनीति कर रहा है। ग्रामीण, सतेंद्र को वहां से हटा दें तो वह सभी ग्रामीणों से वार्ता करेंगे। इसी दौरान हंगामा शुरू हो गया। ग्रामीण और महिलाएं विधायक के वाहन के आगे नारेबाजी करने लगते हैं। ग्रामीण राजस्व गांव की मांग करने लगे।
वहीं गनर अमित ने बताया कि वह ग्रामीणों को समझा- बुझाकर रास्ता खाली करने की अपील कर रहे थे। इसी बीच प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। ग्रामीणों ने गनर की वर्दी फाड़ डाली और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि ग्रामीण गनर को जान से मारने की धमकी देने लगे। मारपीट में गनर घायल हो गया। वहीं विधायक की सूचना पर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने मौके पर पहुंचकर उनका वाहन निकलवाया। मामले में घायल गनर की ओर से 6 नामजद समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घायल गनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें