उधम सिंह नगर
राजनीतिः इस नेता सहित 24 जिपं सदस्यों ने थामा कांग्रेस का हाथ, गोदियाल ने दिया बड़ा बयान…
रूद्रपुरः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। कांग्रेस भवन सोमवार को रेणु गंगवार और उनके पति ने कांग्रेस ज्वाइन की। रेणु गंगवार के साथ क्षेत्र के 24 जिला पंचायत सदस्यों ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस दौरान भारी संख्या में ऊधमसिंहनगर से पार्टी कार्यकर्त्ता यहां पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बहाने चुनाव पीछे टालने की कोशिश शुरू कर दी है, जिसका कांग्रेस कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा हार के डर से चुनाव दो से तीन महीने टालने को कोशिश कर रही है, जिससे वो अपने लाभ के लिए प्रदेश में कुछ दिन और सरकारी मशीनरी दुरुपयोग किया जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें