उधम सिंह नगर
Uttarakhand News: दो दिन पहले छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा कोहराम…
उत्तराखंड के खटीमा से दुःखद खबर आ रही है। यहां चारूबेटा गांव में सेना के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है जवान दो दिन पहले ही 45 दिन की छुट्टी पर घर आया था। इस बीच आज सुबह जवान अपने घर में मृत मिला है। जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव में मातम पसरा हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीमांत खटीमा के चारूबेटा गांव के पहाड़ी कॉलोनी निवासी सेना के जवान मोहन सिंह गुरुंग जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात थे। वह वो साल 2018 में गोरखा राइफल में भर्ती हुए थे और दो दिन पहेल ही 45 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। बताया जा रहा है कि बीती रात जवान खाना खाकर सोया था। लेकिन आज सुबह वो अपने कमरे में मृत मिला। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि जवान को अचेत हालत में अस्पताल में भर्ती पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने जवान मोहन सिंह के शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद जवान की मौत का कारण पता लग पाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बहुउद्देशीय शिविरों का ऐतिहासिक आयोजन: सेवा, सुशासन और विकास की नई मिसाल…
उत्तराखंड की कनेक्टिविटी मैं एक और स्वर्णिम अध्याय जुडने से राज्य की आर्थिकी को मिलेगा बल
मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट रुड़की में किया मां गंगा आरती का शुभारंभ
साई कैलिडोस्कोप 2025 का रोमांचक समापन, द्रविड़ डॉजर्स ने एसआईआरएस चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में दर्ज की शानदार जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को 7 विकेट से रौंदा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत
