उत्तराखंड
UKPSC Patwari Paper Leak: युवाओं के लिए बड़ा अपडेट, ये भर्ती परीक्षा हुई निरस्त, अब इस दिन होगा एग्जाम…
उत्तराखंड में लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पत्र जारी कर बताया है कि लेखपाल की भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई है। परीक्षा को दिनांक 12 फरवरी , 2023 को आयोजित किया जाएगा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से कराई गई लेखपाल भर्ती परीक्षा रद होने से अभ्यर्थियों का मनोबल टूटा है। इस कारण लंबे समय से तैयारी कर रहे कई अभ्यर्थियों ने सरकारी नौकरी का सपना भी छोड़ दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि आयोग द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि दिनांक 08 जनवरी 2023 को निरस्त की गयी राजस्व उप निरीक्षक ( पटवारी / लेखपाल ) परीक्षा को दिनांक 12 फरवरी , 2023 को आयोजित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि राज्य लोक सेवा आयोग ने 536 पदों के लिए यह परीक्षा आठ जनवरी को कराई थी। इसमें एक लाख से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। इस बीच परीक्षा का पेपर लीक हो गया। अभ्यार्थियों का कहना है कि वह लंबे समय से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले भी जो परीक्षा आयोग ने कराई थी वे रद कर दी गई। इसके बाद अब राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से कराई गई परीक्षा भी रद कर दी गई। अब किस पर भरोसा किया जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
