उत्तराखंड
UKPSC Patwari Paper Leak: युवाओं के लिए बड़ा अपडेट, ये भर्ती परीक्षा हुई निरस्त, अब इस दिन होगा एग्जाम…
उत्तराखंड में लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पत्र जारी कर बताया है कि लेखपाल की भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई है। परीक्षा को दिनांक 12 फरवरी , 2023 को आयोजित किया जाएगा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से कराई गई लेखपाल भर्ती परीक्षा रद होने से अभ्यर्थियों का मनोबल टूटा है। इस कारण लंबे समय से तैयारी कर रहे कई अभ्यर्थियों ने सरकारी नौकरी का सपना भी छोड़ दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि आयोग द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि दिनांक 08 जनवरी 2023 को निरस्त की गयी राजस्व उप निरीक्षक ( पटवारी / लेखपाल ) परीक्षा को दिनांक 12 फरवरी , 2023 को आयोजित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि राज्य लोक सेवा आयोग ने 536 पदों के लिए यह परीक्षा आठ जनवरी को कराई थी। इसमें एक लाख से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। इस बीच परीक्षा का पेपर लीक हो गया। अभ्यार्थियों का कहना है कि वह लंबे समय से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले भी जो परीक्षा आयोग ने कराई थी वे रद कर दी गई। इसके बाद अब राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से कराई गई परीक्षा भी रद कर दी गई। अब किस पर भरोसा किया जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 64 ड्राफ्ट्समैन के पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन करने करने को बचे हैं बस इतने दिन
चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के सामने अड़े अजिंक्य रहाणे, तो पत्नी राधिका ने लिखा इमोशनल पोस्ट, आप भी करेंगे सलाम
BREAKING: उत्तराखंड शासन का बड़ा फैसला, विभिन्न विभागों में अब इन पदों पर ऐसे होगी भर्ती…
BREAKING: UKPSC अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने दिया इस्तीफा, बताई जा रही ये वजह, जानें…
गर्व के पल: अंतिम पग भर भारतीय सेना का हिस्सा बने 331 जांबाज, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा…
