उत्तराखंड
UKPSC Update: युवाओं के लिए बड़ी खबर, इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक…
उत्तराखंड के युवाओं के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि यूकेपीएससी ने लोवर पीसीएस 2022 की मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट ukpsc.net.in और psc.uk.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकत हैं। बताया जा रहा है कि मेन्स परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को अब आखिरी स्टेज इंटरव्यू का सामना करना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड लोवर पीसीएस 2022 की मेन्स परीक्षा में 628 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस परीक्षा में नायब तहसीलदार, उपकारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, कर अधिकारी और खण्डसारी निरीक्षक के पदों के लिए कुल 507 कैंडिडेट्स का मेन्स परीक्षा में सिलेक्ट किया गया है। इसके अलावा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक पदों के लिए कुल 121 कैंडिडेट्स का मेन्स परीक्षा से इंटरव्यू के लिए सिलेक्शन हुआ है। इंटरव्यू जुलाई महीने के अंतिम हफ्ते में आयोजित किए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि 28 अगस्त 2022 को उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा–2021 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग द्वारा वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। अब मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी की साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन जुलाई के अंतिम सप्ताह से किया जाना प्रस्तावित किया गया है। जिसकी सूचना वेबसाइट पर अलग से जारी कर दी गई जाएगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स से संबंधित सूचना आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित की जाएगी।
ऐसे करें चेक
- उत्तराखंड लोवर पीसीएस का रिजल्ट चेक करने के लिए psc.uk.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Announcement सेक्शन में जाएं।
Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Examination- 2021 लिंक पर क्लिक करें। - आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलकर आ जाएगी। फाइल में अपना रोल नंबर चेक करें।
- भविष्य के लिए इस फाइल को अपने पास सुरक्षित रख लें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
इको टूरिज्म की अपार संभावनाओं को साकार करेगा उत्तराखंड…
मुख्यमंत्री ने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपकर की हरित पहल की शुरुआत…
उत्तराखंड: प्रदेश में भी शुरू होगी ‘स्टेट प्रगति’, जनवरी 2026 से हर माह होगी योजनाओं की समीक्षा…
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
















Subscribe Our channel