उत्तराखंड
UKPSC Update: आयोग ने जारी किया संशोधित परीक्षा कैलेंडर, देखें किस-दिन कौन सा एग्जाम…
UKPSC Update: वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए यूकेपीएससी संशोधित परीक्षा कैलेंडर 2023-24 29 नवंबर 2023 को जारी किया गया है। यूकेपीएससी आरओ एआरओ, ग्रुप सी और अन्य परीक्षाओं के लिए यूकेपीएससी परीक्षा कैलेंडर देख सकते है। इसमें कई भर्तियों में फेरबदल किया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने 29 नवंबर 2023 को विभिन्न पदों के लिए यूकेपीएससी संशोधित परीक्षा कैलेंडर 2023-24 जारी किया है। यूकेपीएससी परीक्षा कैलेंडर में दिसंबर 2023 से मई 2024 तक निर्धारित विभिन्न परीक्षाओं की परीक्षा तिथियां शामिल हैं। युवा आधिकारिक वेबसाइट www.psc.uk.gov.in. पर यूकेपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2023-24 देख सकते है। बताया जा रहा है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशक पद समूह ग परीक्षा-2023 की तिथि, 04 फरवरी, 2024 को प्रस्तावित थी किन्तु यह परीक्षा अपरिहार्य कारणवश आगामी सूचना तक स्थगित कर दी गयी है।
शहरी विकास विभाग सफाई निरीक्षक परीक्षा-2023 03 दिसम्बर, 2023 (मुख्य परीक्षा),न्याय विभाग उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा (सिविल जज) परीक्षा- 2022 05, 06 व 07 दिसम्बर, 2023
(मुख्य परीक्षा) 08 व 09 दिसम्बर, 2023 (कम्प्यूटर ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा) यूकेपीएससी आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी, यूकेपीएससी ग्रुप सी 2023 परीक्षा 07 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी, और यूकेपीएससी संयुक्त जूनियर इंजीनियर परीक्षा 23 से 27 दिसंबर 2023 तक निर्धारित है।
नोट- अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट पर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें