उत्तराखंड
UKPSC Update: उत्तराखंड में इस भर्ती के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार, देखें शेड्यूल…
उत्तराखंड में पीसीएस भर्ती परीक्षा को लेकर आयोग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस परीक्षा-2021 के साक्षात्कार का शेड्यूल जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये शेड्यूल पहले चरण का है। जिसे आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आयोग की ओर से पीसीएस परीक्षा-2021 के साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। 889 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का प्रथम चरण 29 अप्रैल से 9 मई तक निर्धारित किया गया है। पहले चरण में 224 अभ्यर्थी साक्षात्कार परीक्षा में शामिल होंगे। आयोग की ओर से साक्षात्कार परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ओर से पीसीएस मुख्य परीक्षा 23 से 26 जनवरी-2023 के बीच किया गया था। जिसका परिणाम 27 फरवरी 2024 को जारी हुआ था। परीक्षा में 889 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें