उत्तराखंड
UKPSC UPDATE: उत्तराखंड में समूह-ग के 519 पदों पर भर्ती इस दिन से शुरू होगी भर्ती, पढ़ें जानकारी…
उत्तराखंड में समूह ग के पदों पर भर्ती का बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि राज्य के विभिन्न विभागों में समूह-ग के 519 पदों पर भर्ती शुरू होने वाली है। ये भर्ती उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाएगी। इसकी तैयारी तेज कर दी है। अधियाचन से जुड़ी खामियां भी दूर की जा रही हैं। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक इन पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयोग द्वारा अगले सप्ताह विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के 519 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर सकता है। बताया जा रहा है कि यूकेएसएसएससी के विवादों में आने के बाद भर्ती की जिम्मेदारी लोक सेवा आयोग को सौंपी गई है। ऐसे में भर्ती अधियाचन में कई विभागों से जुड़ी कुछ गलतियां और कमियों को देखते हुए इसे लौटा दिया गया था। अब इन सभी तैयारियां पूरी कर विज्ञापन जारी की प्रक्रिया की जा रही है।
बताया जा रहा है कि राज्य लोक सेवा आयोग के पास अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की करीब 18 समूह-ग भर्तियों की जिम्मेदारी है। अधियाचन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कई विभागों में भर्ती होने के कारण विभागों की अलग-अलग सेवा नियमावलियों का अध्ययन किया जा रहा है। इसी हिसाब से नवंबर के अंतिम सप्ताह में कनिष्ठ सहायक भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
