उत्तराखंड
UKPSC Update: युवाओं के लिए बड़ी खबर, आयोग ने इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक…
UKPSC Update: उत्तराखंड में युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा – 2022 के अन्तर्गत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाईट पर रिजल्ट चेक कर सकते है।
आयोग द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के साथ-साथ शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के प्राप्तांक से निर्मित प्रवीणता सूची के आधार पर श्रेणीवार / उपश्रेणीवार रिक्तियों के लगभग 3 गुना अनुपात में अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए पदवार व जिलेवार अभिलेख सत्यापन / शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षण सूची जारी की गई है।
यूकेपीएससी पटवारी रिजल्ट 2023 कैसे डाउनलोड करें?
चरण 1: यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर, ‘राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा-2022’ के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: पीडीएफ सूची में अपना रोल नंबर देखें।
चरण 4: यूकेपीएससी पटवारी 2023 परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
गौरतलब है कि राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा – 2022 के अन्तर्गत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा दिनांक 12 फरवरी 2023 को आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा के विज्ञापन दिनांक 14 अक्टूबर 2022 के क्रम में अभ्यर्थियों के शारीरिक मानक एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित होनी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
