उत्तराखंड
UNLOCK: उत्तराखंड में दो अगस्त से इन नियमों के साथ खुलेंगे स्कूल, शिक्षा सचिव ने दिए ये निर्देश…
देहरादून: स्कूल खुलने का इंतजार देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। राज्य में सरकार के कक्षा छः से 12वीं तक के स्कूल खोलने की मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने कवायद तेज कर दी है। राज्य में कोरोना रोकथाम नियमों के अनुसार स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल खोलने के लिए एक अगस्त की तारीख तय की गई थी। लेकिन एक अगस्त को रविवार होने के चलते अब दो अगस्त से स्कूल खुल जाएंगे। मैदानी क्षेत्रों के स्कूलों में दो पालियों में पढ़ाया जाएगा। जिसके लिए स्कूलों में साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है। निजी स्कूलों को भी आदेश का इंतजार है।
बता दें कि बुधवार को शिक्षा सचिव राधिका झा ने बैठक की है। बैठक में स्कूल खोलने के नियमों पर चर्चा की गई। साथ ही विद्यालयों को खोलने से पहले ही साफ-सफाई व सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए है। विद्यालयों को खोलने से पहले सभी मुख्य शिक्षाधिकारियों, जिला शिक्षाधिकारियों, खंड शिक्षाधिकारियों एवं उप शिक्षाधिकारियोंकी विद्यालयों में कोरोना से सुरक्षा मानकों के पालन के लिए जवाबदेही तय कर दी गई है। आदेश दिया गया है कि मैदानी जिलों में अधिक छात्रसंख्या देखते हुए विद्यालयों को दो पालियों में संचालित करने की कार्ययोजना मुख्य शिक्षाधिकारी बनाएंगे। इससे विद्यालयों में सुरक्षित शारीरिक दूरी मानक का पालन कराया जा सकेगा।
आपको बता दें कि स्कूल खोलने से पहले अधिक संख्या में शिक्षकों, भोजनमाताओं और शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा है। साथ ही विद्यालयों में मास्क के इस्तेमाल और सुरक्षित शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जाएगा।ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा भी विद्यार्थियों को दी जाएगी। गैर हाजिर विद्यार्थियों को मोबाइल फोन से जोड़कर ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि शिक्षा महानिदेशक विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए चिकित्सा विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के समन्वय से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेंगे। स्कूल संचालकों को गाइडलाइन का इंतजार है। वहीं अभी कई अभिभावक स्कूलों में बच्चें भेजने के पक्ष में नहीं है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें