उत्तरकाशी
एक्सक्लुसिव खुलासा: बिना निविदा के ठेकेदार को दे दिया बड़ा काम, फिर ठुक़ा अधिकारी…
पुरोला: जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने वित्तीय अनियमितता मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए खंड विकास अधिकारी मोरी से 5 लाख 29 हजार की रिकवरी के साथ मुख्यालय में संबद्ध के आदेश दिये है। बतातें चले कि वर्ष 2020 में मोरी ब्लॉक के सिदरी गांव की अनुसूचित जाति बस्ती तयनगर में स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अंतर्गत पीसीसी खंडिजा व नाली निर्माण के लिए 11 लाख 27 हजार रूपये की धन राशि स्वीकृत हुई थी। इस कार्य को कार्यदाई विभाग ने उत्तराखंड अधिप्राप्ति निमावली के अंतर्गत विहित वित्तीय प्राविधानों को दरकिनार कर खंड विकास अधिकारी ने बिना निविदा लगाये एक ठेकेदार को दे दिया। ठेकेदार ने अनुसंचित जाति बस्ती में काम न करके अन्य जगह काम किया। इतना ही नहीं ठेकेदार को 35 हजार का अतिरिक्त भुगतान भी कर दिया। मामले में पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कृपाल राणा की शिकायत पर आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग पौड़ी ने परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से जांच करवाई जिसमें अनियमितता की पुष्टि होने पर खंड विकास अधिकारी, लेखाकार सहायक समाज कल्याण अधिकारी व अवर अभियंता दोषी पाए गये। मामले में जिला अधिकारी ने सीडीओ को आवश्यक कार्यवाही करते हुए बीडीओ मोरी को जिला मुख्यालय में संबद्ध करने उनसे 529454 रूपये तथा ठेकेदार से 35546 रूपये की वसूली के निर्देश दिये। वहीं दो विरोधाभासी जांच आख्या देने पर तहसीलदार मोरी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिये।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
