उत्तरकाशी
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के 16 वर्ष के छात्र कैडेट सचिन कुमार ने किया मॉउंट एवरेस्ट फतह
उत्तरकाशी: पीएमश्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के इंटरमीडिएट कक्षा के छात्र कैडेट सचिन कुमार पुत्र श्री कुंवर पाल एवं श्रीमती अनीता निवासी, ग्राम दडमाली, पोस्ट पुजारगांव धनारी तहसील डुंडा जनपद उत्तरकाशी ने 18 मई की प्रातः 4 बजकर 6 मिनट में विश्व की सर्वोच्च पर्वतशिखर मॉउंट एवरेस्ट,8848 मीटर पर सफलतापूर्वक आरोहण कर फतह हासिल की है l विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि यह सूचना विद्यालय के छात्र एवं एनसीसी कैडेट सचिन कुमार ने मॉउंट एवरेस्ट फतह कर एवरेस्ट बेस कैंप में पहुँचने पर दूरभाष द्वारा प्रधानाचार्य को सूचना दी l
विद्यालय परिवार, शिक्षा विभाग, एनसीसी विभाग एवं सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में छात्र कैडेट की इस ऐतिहासिक एवं गौरवान्वित करने वाले उपलब्धि पर खुशी क़ी लहर है l विद्यालय के एनसीसी अधिकारी एवं प्रधानाचार्य कैप्टेन एल.पी.एस.परमार ने बताया कि मॉउंट एवरेस्ट से पूर्व छात्र सचिन कुमार ने गत वर्ष उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा अगस्त माह में गढ़वाल हिमालय की चोटी मॉउंट अभिगामिन 7355 मीटर तथा दिसम्बर – जनवरी में विश्व के सर्वोच्च युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लाशियर पर सफल आरोहण एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया l साधारण परवार के छात्र एवं एनसीसी कैडेट सचिन कुमार ने यह उपलब्धि मात्र 16 वर्ष की आयु में में प्राप्त की है l
विद्यालय एवं सीमान्त जनपद उत्तरकाशी एवं 3 उत्तराखण्ड बटालियन एनसीसी उत्तरकाशी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, खण्ड शिक्षा अधिकारी भटवाड़ी हर्षा रावत, 3 यू.के एनसीसी बटालियन उत्तरकाशी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मयंक धस्माना, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एल.बी. मल्ल सहित विद्यालय के शिक्षक प्रभाकर सेमवाल, अतोल सिंह महर, पंचम सिंह राणा, शैलेन्द्र नौटियाल, संजय जगूड़ी, एन.एच.श्रीवास्तव सहित विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर कर छात्र को सुभकामनाये प्रेसित की हैं l

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने नगर निगम महापौर एवं नगर पालिका अध्यक्षों से संवाद किया
मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर, मांडूवाला में छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
कार्बन डाइऑक्साइड को सूरज की रोशनी से नवीकरणीय ईंधन में बदला
स्टील की पटरी पर टिके हैं धरती के सपनों की रेल, इंजन है भारत
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के 16 वर्ष के छात्र कैडेट सचिन कुमार ने किया मॉउंट एवरेस्ट फतह
