उत्तरकाशी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
उत्तरकाशी: जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने आज बुधवार को जनपद कार्यालय में नगर निकायों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें शहरी क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की ।
जिलाधिकारी ने जनपद की सभी नगर निकायों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की और स्वच्छता अभियान, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण, शहरी सौंदर्यीकरण और सार्वजनिक सुविधाओं के विकास की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगरों में शौचालय स्वच्छता, सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करें और विकास कार्यों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार का अनावश्यक विलंब न किया जाये।
जिलाधिकारी ने जन शिकायतों के त्वरित निवारण और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिये और कहा कि “नगर निकायों का प्राथमिक दायित्व जनता की सेवा करना और उन्हें बेहतर जीवन-यापन की सुविधा प्रदान करना है।”
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों में स्वच्छता, निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा किए जाने तथा विकास कार्यों की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखने और नगर निकायों के कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता लाने की दिशा में नियमित कार्य करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने नगर निकायों में पीएम आवास योजना 2.0 में आवेदनों की संख्या और उन पर की गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की तथा प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, ईओ बाडाहाट शालिनी चित्रण , ईओ गंगोत्री उमेश सुयाल उपस्थित रहे तथा अन्य ईओ वीसी के माध्यम से जुड़े।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
