उत्तराखंड
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल गायब, शिक्षकों में मचा हड़कंप
UT-उत्तराखंड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के शक्तिफार्म जीजीआईसी केंद्र में बृहस्पतिवार को हुए पेपर के बाद उत्तर पुस्तिकाएं खटीमा स्थित संकलन केंद्र में नहीं पहुंची थीं। खटीमा कोतवाली में बृहस्पतिवार देर रात शिक्षक की तहरीर पर बंडल की गुमशुदगी दर्ज की गई।
बृहस्पतिवार देर रात तक हाईस्कूल गणित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं न पहुंचने से उप संकलन केंद्र में खलबली रही। इस बीच चर्चा रही कि शक्तिफार्म से चला शिक्षक उप संकलन केंद्र में तो पहुंचा लेकिन उसके पास कोई उत्तर पुस्तिका का बंडल नहीं था।
थारु राइंका के प्रधानाचार्य ने तत्काल सीईओ को कापियां न पहुंचने की सूचना दी। इस बीच चर्चा यह भी रही कि शिक्षक बंडल लेकर शक्तिफार्म से चला था और बंडल बस में ही रह गया। रात आठ बजे तक मामला कोतवाली में नहीं पहुंचा था।
देर रात कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र गौरव ने बताया कि राइंका गुरुग्राम, शक्तिफार्म के सहायक शिक्षक बोधीराम ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर सौंपी है। इसमें कहा गया कि शाम तीन बजे वह खटीमा के लिए एक निजी बस में बंडल के साथ सवार थे। झनकट-खटीमा के बीच उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल गुम हो गया। तहरीर में कितनी पुस्तिकाएं खोई हैं उनका उल्लेख नहीं किया गया है।
बता दें कि बोर्ड परीक्षा के तहत थारु राइंका खटीमा में उप संकलन केंद्र बनाया गया है। कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने बताया कि उप संकलन केंद्र के अंतर्गत 28 परीक्षा केंद्र हैं। इनमें बृहस्पतिवार को हाईस्कूल गणित की परीक्षा थी।
सायं साढ़े चार बजे तक और विशेष परिस्थिति में देर तक उत्तर पुस्तिका जमा की जाती हैं। जीजीआईसी शक्तिफार्म केंद्र के विद्यार्थियों की बृहस्पतिवार को निर्धारित समय तक उत्तर पुस्तिका नहीं पहुंची।
इस बीच शक्तिफार्म से शिक्षक पहुंचा लेकिन बंडल नहीं जमा किया। रात साढ़े आठ बजे तक भी बंडल नहीं आया है। इधर, शक्तिफार्म में चर्चा है कि करीब 38 कापियों का बंडल था। शक्तिफार्म जीजीआईसी के प्रधानाचार्य से फिलहाल संपर्क नहीं हो पाया।
परिषदीय परीक्षा केंद्र जीजीआईसी शक्तिफार्म की उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल खोने की सूचना मिली है। ऊधमसिंह नगर के सीईओ को घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login