उत्तराखंड
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से, सभी जिलों के कंट्रोल रूमों को अलर्ट जारी
UT- उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। आज इंटर के पेपर से इसकी शुरूआत होगी। हाईस्कूल का पहला पेपर दो मार्च को होगा। परीक्षाओं को लेकर बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। सभी जिलों के कंट्रोल रूमों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित है। परीक्षा केंद्र के बाहर ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी। वहीं परीक्षकों को भी पूरी निष्ठा से परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
परीक्षा के लिए प्रदेश में 1317 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 231 संवेदनशील और 27 अतिसंवेदनशील केंद्र है।हाईस्कूल परीक्षा में 149950 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 76902 छात्र और 73048 छात्राएं शामिल होंगी। संस्थागत 144853 और व्यक्तिगत 5097 छात्र शामिल होंगे। इंटरमीडिएट में 124867 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें 61279 छात्र और 63588 छात्राएं शामिल हैं। इनमें संस्थागत 117719 और व्यक्तिगत 7148 छात्र शामिल होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ

You must be logged in to post a comment Login