उत्तराखंड
उत्तराखंड: कई जिलों में बारिश के आसार, 27 अगस्त से बदलेगा मौसम, मिलेगी राहत…
देहरादून : उत्तराखंड में अभी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। 25 और 26 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि उसके बाद मौसम साफ़ होने के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में 28 और 29 अगस्त को मौसम साफ़ रहने का अनुमान व्यक्त किया है। आज देहरादून समेत कई जिलों में धूप चटक खिली है, जिससे मौसम में बदलाव के आसार दिख रहे हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में जब से मानसून पहुंचा है तब से बारिश की वजह से आमजन बेहद परेशानी में है। प्रदेश में भारी बारिश से एक हजार करोड़ से भी अधिक का नुकसान का अनुमान व्यक्त किया गया है बता दें कि प्रदेश में कई हाइवे भी बंद पड़े हैं वजह से गढ़वाल और कुमाऊं के सभी बाजारों और कस्बों में फल, सब्जी, अंडे व दूध की आपुर्ति ठप पड़ी हुई है। शुक्रवार को हाईवे खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि मानसून सीजन के दौरान अभी तक सामान्य तौर पर होने वाली 904.20 मिमी बारिश के सापेक्ष 1019 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस हिसाब से एक जून से 23 अगस्त तक 13 फीसदी अधिक बारिश हुई है। चूंकि सामान्य से 19 फीसदी अधिक तक बारिश को सामान्य की श्रेणी में लिया जाता है। यानी प्रदेश में इतनी अधिक बारिश भी नहीं हुई कि जो अत्यधिक अधिक कहा जा सके हैं हालांकि बहुत अधिक बारिश इस साल हुई है। बारिश से नुकसान भी बहुत अधिक हुआ है सड़कों और खेती को बहुत अधिक नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
