उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड कांग्रेस का घोषणा पत्र कल होगा जारी, जानिए कांग्रेस ने क्या किए है वादें और क्या है मुद्दें…
देहरादूनः उत्तराखंड में चुनावी समर में कांग्रेस भी जान फूंक रही है। 14 फरवरी को वोटिंग होनी है चुनाव की उल्टी गिनती चल रही है। ऐसे में अब कांग्रेस के बड़े नेता मैदान मजबूत करने में जुट गए है। दो फरवरी को इसी कड़ी में प्रिंयका गांधी पहुंच रही देहरादून पहुंच कांग्रेस का उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र डिजिटल माध्यम से लॉन्च करने वाली है। कांग्रेस के इस प्रतिज्ञापत्र में बिजली, पानी, रोजगार सहित कई मुद्दे रख गए हैं।
कांग्रेस ने अपने प्रतिज्ञा पत्र में पहले साल प्रदेशवासियों को 100 यूनिट बिजली और दूसरे साल 200 यूनिट बिजली दिए जाने का वादा किया गया है। इसमें प्रतिदिन 50 लीटर मुफ्त पानी दिए जाने की बात भी की गई है। इसके अलावा मनरेगा, उपनल और पुलिसकर्मियों के लिए भी कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र में तोहफा रखा गया है। गैस सिलेंडर 500 से अधिक नहीं जाने दिया जाएगा। साथ ही उपनल कर्मचारियों को चरणबद्ध समायोजित करने का वादा किया गया है। इतना ही 4 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने और प्रदेश के 5 लाख परिवारों को सालाना 40 हजार स्वावलंबन राशि प्रदान करने का वादा किया है।
कांग्रेस ने पुलिसकर्मियों और मलिन बस्तियों के लिए भी वादा किया है। प्रतिज्ञा पत्र में लिखा है कि पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे 4600 रुपए किए जाने के साथ ही मलिन बस्ती को मालिकाना हक दिलाया जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने पर सख्त भू-कानून लाने के साथ ही प्रदेश की जमीन भू माफियाओं से बचाई जाएगी। गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के लिए अवस्थापना कार्यों को बड़े स्तर पर किया जाएगा और वहां इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
