उत्तराखंड
Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा हजार पार, 7 की मौत, देश का 19वां सबसे संक्रमित राज्य बना उत्तराखंड।
Uttarakhand Corona Update:
उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 1043 हो गई है। साथ ही उन्होंने प्रदेश में 7 लोगों की मौत की भी पुष्टि की है।
लेकिन मौत का कारण कोविड 19 नहीं है। उत्तराखंड में अब तक 243 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 24% हो गया है। ये प्रदेश के लिए अच्छी खबर है।
वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड कोरोना संक्रमण के मामले में बड़े राज्यों की टक्कर में पहुंच गया है। देश के सभी छोटे राज्यों को पछाड़ते हुए कोरोना मरीजों के 1043 मामलों के साथ प्रदेश 19वां सबसे संक्रमित राज्य बन गया है।
राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव केस देहरादून से 220 है, जबकि नैनीताल 150 एक्टिव केस हैं, केंद्र सरकार ने 75 शहरों को हाई रिस्क जोन में रखा है, इन शहरों से आने वाले लोगों को 7 दिनों के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन उसके बाद 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन अनिवार्य किया गया है, सभी लोगों को क्वारंटाइन करने से पहले लिखित आश्वासन लिया जाएगा, इस दौरान जो नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा 261 कोरोना पॉजिटिव मामले नैनीताल से हैं, उसके बाद देहरादून से 218 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, उन्होंने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार देश के में 75 ऐसे शहरों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें कोविड-19 से बेहद संवेदनशील मानते हुए हाई लोड बताया गया है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें