उत्तराखंड
Uttarakhand Corona Update: अभी-अभी 11 नए कोरोना संक्रमित, अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 727..
Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में आज 11 नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 727 पहुंच गया है। अब तक 102 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

आज दोपहर दो बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज चार मामले टिहरी गढ़वाल से सामने आए हैं। इसके अलावा सात लोगों की रिपोर्ट प्राइवेट लैब में पॉजीटिव आई है।
प्राइवेट लैब देहरादून में होने के चलते जाहिर है कि ये सात मरीज भी देहरादून जनपद से ही आए होंगे। अब वर्तमान में उत्तराखंड में 617 लोग सक्रिय मरीज के रूप में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। तीन लोग राज्य से माइग्रेट कर चुके हैं,
जबकि अब तक विभिन्न बीमारियों के कारण पांच लोगों की प्रदेश में मौत हो चुकी है। अब तक 102 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज 819 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है,
जबकि आज 1259 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए। अब तक 21521 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि अभी भी 5232 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। बताते चलें कि गत दिवस 29 मई को एक ही दिन में विभिन्न जिलों से 219 मरीज पॉजीटिव पाए गए थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
राज्य की समस्त विधानसभाओं में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा
उच्च शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए
जिला प्रशासन की उन्नत sprit: सरकारी स्कूल आधुनिकता की ओर
