उत्तराखंड
Uttarakhand Corona update सावधान: कोरोना अभी गया नहीं, चौकन्ना रहने की जरूरत, आज मिले 127 आंकड़ा पहुंचा 4642
Uttarakhand Corona Update
देहरादून। सावधान कोरोना अभी गया नहीं। इसलिए चौकन्ना रहने की बहुत आवश्यकता है। बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। आज प्रदेश में फिर 127 कोरोना संक्रमित मरीजों का इजाफा हुआ है।
जिससे सूबे में अब आंकड़ा 4642 पहुंच गया है। जबकि अभी भी 1338 केस प्रदेश में एक्टिव हैं। वंही 3212 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आज प्रदेश में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई। जिससे मौत का आंकड़ा 55 पहुंच गया है।
हालांकि चिकित्सकों का मानना है कि मृतक अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मृतक कोरोना संक्रमित भी थे।
उत्तराखण्ड राज्य में सरकारी तंत्र की सक्रियता के चलते कोरोना पर शत प्रतिशत काबू पा लिया गया था,
आर्थिक के दृष्टिगत सरकार ने प्रतिष्ठानो को भी कुछ हद तक खोलने की इजाजत भी दे दी थी,
लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना का बिस्फोट ताबड़तोड़ तरीके से होने लगा है। जिसने सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है।
–कोरोना अपडेट
सोमवार रात के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार
हरिद्वार-95
देहरादून-07
टिहरी-06
अल्मोड़ा-03
उत्तराकाशी-07
जबकि नैनीताल में आज 09 कोरोना संक्रिमित मरीजों की पुष्टि हुई है।
राज्य के प्रत्येक जिलों में अभी तक के केस
कुल-4642
अल्मोड़ा-216
बागेश्वर- 95
चमोली- 83
चंपावत- 74
देहरादून- 1114
हरिद्वार- 727
नैनीताल-700
पौड़ी- 186
पिथौरागढ़ – 80
रुद्रप्रयाग- 67
टिहरी- 456
उधमसिंहनगर- 729
उत्तरकाशी- 117
उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें क्योंकि कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें