उत्तराखंड
Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में आज सामने आए 134 कोरोना संक्रमित, 2500 पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा..
Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही। मंगलवार को प्रदेश में 134 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2535 पहुंच गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार- अल्मोड़ा से 14 मरीज सामने आए हैं। बागेश्वर से चार लोग पाए गए हैं। चंपावत से दो व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। देहरादून से लोग 25 लोग संक्रमित पाए गए।
हरिद्वार जनपद से नौ लोग पॉजीटिव मिले। नैनीताल से 8 लोगों में पुष्टि हुई। पौड़ी गढ़वाल में 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। टिहरी गढ़वाल से 15 लोगों में संक्रमण पाया गया।
ऊधमसिंह नगर में 26 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उत्तरकाशी जिले से आज 5 लोग संक्रमित पाए गए। चमोली से 4 मामले पॉजीटिव आए हैं। रुद्रप्रयाग जिले से 2 लोग पॉजीटिव आए।
अब तक 49478 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि अभी भी 3883 लोगों को अभी भी अपनी रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक 15 संक्रमित अन्य राज्यों में माइग्रेट कर चुके हैं। इसके अलावा अब तक प्रदेश में विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे 30 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।
अब प्रदेश में कुल संक्रमित 2535 में से 1602 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इस प्रकार अब विभिन्न अस्पतालों में 933 मरीज भर्ती हैं। प्रदेश के लिए अच्छी बात यह है कि यहां मरीजों की रिकवरी दर 61.52 प्रतिशत है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
