उत्तराखंड
Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में आज सामने आए 134 कोरोना संक्रमित, 2500 पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा..
Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही। मंगलवार को प्रदेश में 134 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2535 पहुंच गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार- अल्मोड़ा से 14 मरीज सामने आए हैं। बागेश्वर से चार लोग पाए गए हैं। चंपावत से दो व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। देहरादून से लोग 25 लोग संक्रमित पाए गए।
हरिद्वार जनपद से नौ लोग पॉजीटिव मिले। नैनीताल से 8 लोगों में पुष्टि हुई। पौड़ी गढ़वाल में 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। टिहरी गढ़वाल से 15 लोगों में संक्रमण पाया गया।
ऊधमसिंह नगर में 26 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उत्तरकाशी जिले से आज 5 लोग संक्रमित पाए गए। चमोली से 4 मामले पॉजीटिव आए हैं। रुद्रप्रयाग जिले से 2 लोग पॉजीटिव आए।
अब तक 49478 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि अभी भी 3883 लोगों को अभी भी अपनी रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक 15 संक्रमित अन्य राज्यों में माइग्रेट कर चुके हैं। इसके अलावा अब तक प्रदेश में विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे 30 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।
अब प्रदेश में कुल संक्रमित 2535 में से 1602 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इस प्रकार अब विभिन्न अस्पतालों में 933 मरीज भर्ती हैं। प्रदेश के लिए अच्छी बात यह है कि यहां मरीजों की रिकवरी दर 61.52 प्रतिशत है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
