उत्तराखंड
Uttarakhand Corona Update: प्रदेश में आज कोरोना कहर अभी-अभी 239 नए कोरोना संक्रमित अब संख्या 4515
Uttarakhand Corona Update:
देहरादून। आज उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना का परमाणु बम फूट गया, प्रदेश में आज का स्कोर 239 हो गया। जिसमें अकेले हरिद्वार जिले में 150 कोरोना पॉजिटिव मिले।
अब कोरोना पोजिटिवो का आंकड़ा प्रदेश में 4515 हो गया। जिसमें अभी तक3116 सही हो चुके हैं, जबकि कुल एक्टिव केस1311 हैं। वंही मौत भी 52 मरीजों की हो चुकी है।
हालांकि चिकित्सकों का मानना है कि मृतक अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मृतक कोरोना संक्रमित भी थे।
उत्तराखण्ड राज्य में सरकारी तंत्र की सक्रियता के चलते कोरोना पर शत प्रतिशत काबू पा लिया गया था, आर्थिक के दृष्टिगत सरकार ने प्रतिष्ठानो को भी कुछ हद तक खोलने की इजाजत भी दे दी थी,
लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना का बिस्फोट ताबड़तोड़ तरीके से होने लगा है। जिसने सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है।
रविवार देर शाम हेल्थ बुलेटिन के अनुसार
हरिद्वार-150
देहरादून-58
उधम सिंह नगर-13
पौड़ी-04
अल्मोड़ा-01
चमोली-01
उत्तराकाशी-05
जबकि नैनीताल में आज 07 कोरोना संक्रिमित मरीजों की पुष्टि हुई है।
- राज्य के प्रत्येक जिलों में अभी तक के केस
कुल-4515
अल्मोड़ा-213
बागेश्वर- 95
चमोली- 83
चंपावत- 74
देहरादून- 1107
हरिद्वार- 632
नैनीताल-691
पौड़ी- 186
पिथौरागढ़ – 80
रुद्रप्रयाग- 67
टिहरी- 450
उधमसिंहनगर- 729
उत्तरकाशी- 110
जिससे प्रदेश में अब आंकड़ा 4515पहुंच गया है, जिसमे अभी तक 3116 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1311 केस अभी भी राज्य में एक्टिव हैं। जबकि कोरोना से 52 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें क्योंकि कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें